1984 दंगे मामले में कोर्ट के फैसले का मंत्री कम्बोज ने किया स्वागत

हरियाणा के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज ने 1984 के दंगे के मामले में कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि 84 में मारे गए लोगों के परिजनों को न्याय मिलना तय है। इस दौरान उन्होंने सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा दिए जाने की बात कही। ताकि सिख समुदाय को न्याय मिल सके। वो ये बातें करनाल में एक प्रेस वार्ता के दौरान बोल रहे थे। गौरतलब है कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने 1984 में हुए सिख दंगे के मामले में दोषी सज्जन कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जिसके बाद कांग्रेस और बीजेपी की राजनीति में सियासती भूचाल आ गया है। जिसके बाद से विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर निशाना साधना शुरू कर दिया।

More videos

See All