अब उत्तराखंड में नहीं चलता ट्रांसफर-पोस्टिंग का उद्योग: सीएम त्रिवेंद्र रावत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारी सरकार में राज्य की कुर्सियां पैसे से नहीं दी गई हैं. 20 महीने की सरकार में हमने ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग को बंद किया. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार का पहला दायित्व होता है, वह कानून का राज स्थापित करे. हम राज्य की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में सफल साबित हुए हैं. देश के टॉप-10 अच्छे थानों में उत्तराखंड के 2 थाने शामिल है.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार में आने के बाद मेरी पहली प्राथमिकता थी कि माफियाओं से राज्य को बचाना. ब्लैकमेलर्स के दबाव में नहीं आना. विकास की संभावनाओं को तलाशना. हमने खनन में  पिछले सरकार की तुलना में दोगुना 820 करोड़ का राजस्व इकट्ठा किया. ऊर्जा के क्षेत्र में 287 करोड़ का घाटा था. अपनी सरकार के पहले साल में इस घाटे में 237 करोड़ कम किया. प्रदेश में करीब 22 हजार हड़ताल और आंदोलन चल रहे थे. सबका समाधान किया गया.

More videos

See All