कमलनाथ का शपथ ग्रहण: अरुण जेटली के बयान पर दिग्विजय सिंह का पलटवार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले रहे हैं. इसी बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों और कमलनाथ के बारे में बयान दिया.

दिग्विजय सिंह ने कहा, 'अरुण जेटली जी आप से यह उम्मीद नहीं थी. कमल नाथ जी पर ना तो इस प्रकरण में कोई FIR है, ना चार्जशीट है, ना किसी अदालत में कोई प्रकरण है. वे 1991 से केंद्र में मंत्री रहे तब आपको कोई आपत्ति नहीं थी अब आप को क्या हो गया?'
दरअसल, अरुण जेटली ने अपने एक बयान में कमलनाथ के शपथ ग्रहण पर सवाल उठाते हुए कहा कि सिख समुदाय अभी भी पूरा विश्वास करता है कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में कमलनाथ का हाथ था. और यह एक संयोग है कि दंगों के संबंध में जिस दिन सुप्रीम कोर्ट को फैसला करना है उसी दिन कमलनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं.

More videos

See All