पंजाब में नए सियासी समीकरण: शिअद व आप टूटे, एक ही दिन नई पार्टी व मोर्चे का एलान

पंजाब की राजनीति में नए समीकरण सामने आए हैं । राज्‍य में एक ही दिन दो राजनीतिक दल टूट गए और नए समीकरण बने हैं। शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी से निलंबित चल रहे नेताओं ने औपचारिक रूप से अलग होकर अपनी पार्टी व मोर्चे का एलान कर दिया।
बागी आप नेता सुखपाल खैहरा व सांसद डॉ. धर्मवीर गांधी ने बैंस ब्रदर्स व बसपा के साथ नया मोर्चा बनाया है। उन्‍होंने इसका नाम रखा है पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस। दूसरी ओर, शिरोमणि अकाली दल (बादल) से बागी हुए टकसाली अकालियों ने संक्रांति के अवसर पर अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) का गठन किया।

More videos

See All