दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने पीएम को लिखा पत्र, हर राज्य में उच्च स्तरीय समिति बनाने की मांग

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने निर्भया कांड की छठी बरसी पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तुरंत कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि हर राज्य में एक उच्च स्तरीय समिति बनाए। इसमें राज्य के मुख्यमंत्री, हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, पुलिस आयुक्त और महिला आयोग शामिल हो, ताकि दुष्कर्म के दोषी को फांसी के कानून को क्रियान्वित करने के लिए पुलिस और फास्ट ट्रैक कोर्ट को मजबूत किया जा सके। 
अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पत्र में कहा है कि 16 दिसंबर, 2012 की दर्दनाक घटना हमारे देश में इतिहास के पन्नों पर लगी वो कालिख है, जिसे मिटा पाना असंभव है। निर्भया कांड के छह वर्ष बीत जाने के बावजूद महिला सुरक्षा की स्थिति देश में लगभग वैसी ही बनी हुई है। आज तक निर्भया को न्याय नहीं मिला और देश के हजारों लाखों निर्भया आज भी न्याय की आस में तड़प रही हैं।

More videos

See All