आदिवासी क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करेगी बंगाल सरकार

पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों के बीच खेल को बढ़ावा देने के लिहाज से राज्य क्रीड़ा विभाग ने उन सभी क्षेत्रों में अलग-अलग स्पोर्ट्स टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया है जो आदिवासी बाहुल्य हैं।
क्रीड़ा विभाग  के अनुसार आगामी 12, 13 और 14 जनवरी को आदिवासी वर्चस्व वाले ब्लॉक में बहु-खेल टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। हाल ही में पश्चिम मेदिनीपुर जिले में सार्वजनिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसकी घोषणा की थी।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद क्रीड़ा विभाग ने इसके लिए तारीख तय किया है और जिला प्रशासन को आयोजन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल आदिवासी अपने क्षेत्र, अपनी भाषा और संस्कृति से काफी लगाव रखते हैं और जब तक उन्हें किसी चीज में अपनापन नहीं दिखे, वहां आकर्षित नहीं होते। इसीलिए इन क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए आयोजित होने वाले आदिवासी टूर्नामेंटों का नाम उस क्षेत्र की बहुतायत वाली भाषा के अनुसार रखा जाएगा।

More videos

See All