अब पॉलिटिकल मूड में तेजप्रताप: कही ये बड़ी बात, एक दिन पहले मां से भावुक मुलाकात

 पत्‍नी ऐश्‍वर्या से तलाक मामले में परिवार से नाराज राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव रविवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे। उन्‍होंने कहा कि घर व बाहर की लड़ाइयां अलग-अलग हैं। उन्‍होंने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ अपना सुदर्शन चक्र उठा लिया है। साथ ही यह भी कहा कि वे फिलहाल घर नहीं जा रहे, अभी जनता का हाल जानने जाएंगे। इसके पहले तेजप्रताप की शनिवार की रात एक पारिवारिक शादी में मां राबड़ी देवी के भावुक मुलाकात भी हुई। 

विदित हो कि तेजप्रताप यादव बीते दो नवंबर को पत्‍नी ऐश्‍वर्या राय से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करने के बाद घर से दूर हैं। पिता लालू प्रसाद यादव व मां राबड़ी देवी सहित पूरा परिवार तलाक के मामले में उनके खिलाफ है। इससे नराज होकर घर से दूर काशी-वृंदावन गए तेजप्रताप तलाक के मुकदमे की पहली सुनवाई के दिन पटना लौटे ताे उम्‍मीद जगी कि वे अब घर में रहेंगे। लेकिन तेजप्रताप पटना में रहकर भी घर से दूरी बनाए हुए हैं। इस बीच उन्‍होंने सरकार से अपने लिए अलग बंगले की मांग की है।
 

More videos

See All