शीतकालीन सत्र में आदर्श विपक्ष की भूमिका का किया निर्वाह : तृणमूल

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि संसद के शीतकालीन सत्र के पहले सप्ताह में पार्टी ने आदर्श विपक्ष की भूमिका निभाई। पार्टी के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दोनों सदनों में बार-बार स्थगन के बावजूद तृणमूल ने संसदीय स्थाई समितियों की रिपोर्ट देकर आदर्श विपक्षी की भूमिका निभाई, साथ ही साथ नियमानुसार पार्टी के रुख को लेकर आवाज बुलंद की। कहा गया है कि 13 दिसंबर को संसद पर हमले की 17 वीं वर्षगाठ के अवसर पर पार्टी के सासदों ने शहीदों को श्रद्धाजलि अर्पित की। इसके अलावा तृणमूल सासदों ने 14 दिसंबर को संसद परिसर के अंदर गांधी मूर्ति के पास केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

More videos

See All