बागी, 'आप' और शिअद विधायक एक मंच पर आए तो नई सियासत का होगा उदय, रूपरेखा तैयार

बागी अकाली 16 दिसंबर को नए दल की शुरुआत करने जा रहे हैं और इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। बागी टकसाली अकालियों द्वारा पूरा गणित तैयार किया जा रहा है। हमख्याली लोगों को साथ लाने के लिए बागी टकसाली आप के बागी विधायकों के साथ भी बातचीत कर रहे हैं।
सियासी माहिरों का कहना है कि अगर बैंस ब्रदर्स, खैरा गुट और बागी टकसाली अकाली दल एक मंच पर आ गए तो निश्चित तौर पर पंजाब में एक नई सियासत का उदय होगा। अकाली दल के बागी नेता सेवा सिंह सेखवां, सांसद रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा, सांसद रतन सिंह अजनाला के साथ जत्थेदार गुरचरण सिंह टोहड़ा का गुट भी आकर खड़ा हो गया है।

More videos

See All