शशि थरूर ने बेरोज़गारी को बताया देश की सबसे बड़ी समस्या, कहा- पर्यटन क्षेत्र में निवेश बेहद सुस्त

शशि थरूर ने बुक लॉन्च के दौरान केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर हमलावर तेवर अख्तियार करते हुए निशाना साधा. तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने देश में बेरोज़गारी को बड़ी समस्या बताया और रोज़गार के लिए पर्यटन क्षेत्र पर ज़ोर दिया.कांग्रेस नेता ने कहा, 'देश को पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने की ज़रुरत है क्योंकि किसी निर्माण उद्योग की तुलना में पर्यटन क्षेत्र में 10 गुना ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकता है.'
उन्होंने कहा कि भारत का भविष्य काफी हद तक पहचान की राजनीति से बचने की इसकी क्षमता और सरकार द्वारा लोगों की असल जरूरत को हल करने के कौशल पर निर्भर करता है. फ़िलहाल, देश बेरोज़गारी की समस्या से जूझ रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा, 'मैं श्रमिक समस्या को खत्म करने वाले वास्तविक और व्यावहारिक विकल्पों का समर्थन करता हूं. रोज़गार पैदा करने वाले व्यवसायों में सरकारी निवेश के रास्तों को खोला जाना चाहिए.'

More videos

See All