मंत्रालय ने किया स्वीकार, 'महाराष्ट्र की आंगनबाड़ियों में हैं आठ लाख फर्जी लाभार्थी'

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (डब्ल्यूसीडी) ने कहा है कि महाराष्ट्र में एक लाख से अधिक पंजीकृत आंगनवाड़ियों में कम से कम आठ लाख फर्जी लाभार्थियों का पता लगा है. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन आंगनवाड़ियों में कुल 61 लाख लाभार्थियों के नाम दर्ज हैं, जिनमें से आठ लाख नाम फर्जी हैं.
उन्होंने बताया, लाभार्थियों को आधार से जोड़ने के बाद फर्जी लाभार्थियों के बारे में पता चला. उन्होंने बताया कि प्रत्येक बच्चे के लिए प्रति दिन भोजन के वास्ते मंत्रालय 4.8 रुपये और राज्य सरकार 3.2 रुपये देती है. देशभर में अनेक आंगनवाड़ियों में पंजीकृत फर्जी लाभार्थियों की पहचान करना और उन्हें हटाने का काम लगातार चल रहा है. 

More videos

See All