2019 लोकसभा में AAP करेगी कांग्रेस से गठबंधन? इस सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने दिया ये जवाब

क्या दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस से गठबंधन करेगी? पिछले कुछ समय से यह चर्चा लगातार चल रही है क्योंकि माना यह जाता है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का वोट बैंक लगभग एक है ऐसे में पीएम मोदी और बीजेपी को हराने के लिए अगर दोनों साथ नहीं आएंगे तो संभावना है कि दोनों को ही नुकसान हो और बीजेपी बाजी फिर से मार ले जाए. 

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से शनिवार को गठबंधन के बारे में सीधा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरा अपना यह मानना है कि नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी की जो जोड़ी है यह इस देश के वर्तमान और भविष्य के लिए बेहद खतरनाक है. अगर 2019 में यह दोबारा आ जाते हैं तो इस देश के संविधान को भी नहीं छोड़ेंगे. संविधान नहीं बचेगा, संविधान बदल देंगे कुछ नहीं बचेगा. हर देश भक्त नागरिक की ये जिम्मेदारी है कि जो भी जरूरत पड़े इन दोनों की जोड़ी को इस बार हराया जाए और उस को हराने के लिए हम जो भी कदम उठा सकते हैं वो उठाएंगे.'
अरविंद केजरीवाल के बयान से यह साफ है कि आम आदमी पार्टी अब कांग्रेस से गठबंधन करने के लिए तैयार दिख रही है जबकि चार महीने पहले अगस्त महीने में जब हरियाणा के रोहतक में केजरीवाल से महागठबंधन में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था, 'मेरी सीधी राजनीति जनता की राजनीति है, जनता के विकास की राजनीति है. जनता के हितों की राजनीति है. हमारी कोई गठबंधन को राजनीति नहीं. हमारी सीधी जनता की राजनीति है.'

More videos

See All