झारखंड में मंत्री आवास के सामने धरना पर बैठे पारा शिक्षक की मौत

रांची में पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज के विरोध में 18 नवंबर से मंत्री लुईस मरांडी के हथिया पाथर आवास के सामने धरना पर बैठे एक पारा शिक्षक कंचन कुमार दास (40) की मौत हो गई। 
जानकारी के मुताबिक, मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन प्रथम दृष्टया में ठंड से मौत की बात सामने आ रही है। मृतक रामगढ़ अविवाहित था और नोनीहाट के भदवारी का रहने वाला था। बताया जाता है कि कंचन दास अपने पांच साथियों के साथ रविवार रात में मंत्री आवास के सामने धरने पर बैठा था। रात में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई।
उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर दिलीप कुमार भगत ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मंत्री आवास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की टीम लगातार परिस्थितियों पर नजर रखे हुए है। पारा शिक्षकों ने सरकार से 25 लाख रुपये मुआवजा और मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। 

More videos

See All