विधानसभा शीत सत्र: सरकार की हर रणनीति पर भारी पड़ा विपक्ष

धौलाधार की वादियों में स्थित विधानसभा में शीत सत्र समाप्त हो गया। यूं तो सत्र के अंतिम दिन मजाक के बीच जल्द मिलने के वायदे के साथ खत्म हुआ। लेकिन इस बार के सत्र में विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने मंजे हुए खिलाड़ी की तरह सरकार की हर कदम पर मुश्किलें खड़ी कीं। कांग्रेस के तरकश में इतने तीर थे कि सरकार को अपने सबसे करीबी राकेश जम्वाल और दूरी रखने वाले राकेश पठानिया दोनों की ही मदद लेनी पड़ गई।कांग्रेस ने पहले दिन की तीसरे मिनट में ही मुख्यमंत्री पर भाजपा चार्जशीट की जांच को लेकर दिए जा रहे बयानों पर घेरते हुए हमला कर दिया। इसके बाद पूरे सत्र भर कभी सरकारी स्कूलों के बच्चों को दी जाने वाली वर्दी को लेकर शिक्षा और नागरिक आपूर्ति विभाग के बीच की खींचतान तो कभी बाबा रामदेव को नियम दरकिनार कर जमीन देने और फायदा पहुंचाने, ग्यारह महीने में ही साढ़े तीन हजार करोड़ का लोन लेने और वित्तीय स्थिति को और खराब करने, दो हेलीकॉप्टर लेने, उनका दुरुपयोग करने, कानून व्यवस्था बिगड़ने जैसे मुद्दों पर जमकर हमला किया। 

More videos

See All