रामनाथ कोविंद ने किए ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ दर्शन, केवड़िया में रखी रेलवे स्टेशन की नींव

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर गुजरात के नर्मदा जिले में बनी उनकी विशाल प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और एक रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी. उन्होंने प्रस्तावित रेलवे स्टेशन को भारतीय रेलवे की पटेल को श्रद्धांजलि की संज्ञा भी दी. 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘इससे इलाके के विकास को गति मिलेगी. देश विदेश से आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी और उनकी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक की यात्रा अधिक आसान और त्वरित हो सकेगी.’ वह यहां रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखने के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. 

More videos

See All