तितली प्रभावितों को तुरंत दी जाए सहायता, मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य को तुरन्त तितली के लिए सहायता प्रदान की जाये। मुख्यमंत्री ने लिखा है कि अक्टूबर 2018 में तितली से राज्य के 17 जिले प्रभावित हुए थे। इससे 218 प्रखंड के 60.31 लाख लोग प्रभावित हुए। राज्य सरकार ने उनको सहायता उपलब्ध कराते हुए राहत व पुनर्वास का कार्य किया है।
तितली प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के लिए राहत और पुनर्वास आदि कार्य के लिए कुल 2779.32 करोड़ रुपये की आवश्यकता है। केन्द्र सरकार से राज्य को 2032.13 करोड़ रुपये की सहायता के लिए केन्द्र सरकार की ओर से भेजी गई उच्च स्तरीय कमेटी को ज्ञापन सौंपा गया था। राज्य सरकार की ओर से अनुरोध किया गया था कि अंतिम फैसला होने तक राज्य को अंतरिम सहायता स्वरूप 1000 करोड़ रुपये दिये जायें।

More videos

See All