राफेल पर सीएम ने राहुल पर किया हमला, कांग्रेस बेचैन

 राफेल लड़ाकू विमानों के सौदे के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। वहीं, इस मामले में कांग्रेस बेचैन नजर आई। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राफेल मामले में कांग्रेस देश में झूठ पर झूठ फैलाती रही, लेकिन अब सच्चाई सबके सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राफेल मामले में संसद में चर्चा और जेपीसी के गठन से लगातार भागती रही। 
मुख्यमंत्री आवास पर मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कांग्रेस राफेल मामले को घोटाला करार दे रही थी, जबकि भाजपा इस मामले में जेपीसी के गठन और संसद में चर्चा पर जोर दे रही थी। बावजूद इसके कांग्रेस इस पर सहमत नहीं हुई। 
उन्होंने कहा कि अदालत ने इस मामले में निर्णय की प्रक्रिया, कीमत और ऑफसेट पार्टनर के चुनाव के मामले को एकदम सही ठहराया है। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस ने जितने भी सौदे किए, वे दलालों के जरिये किए। 

More videos

See All