विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद असम से भाजपा के लिए खुशखबरी

असम के पंचायत चुनाव में भाजपा की जीत की लहर जारी है। पार्टी लगातार जारी मतगणना के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी प्रतिद्वंदी कांग्रेस और गठबंधन साझेदार असम गण परिषद से आगे रही।
विज्ञापन
राज्य में पांच और नौ दिसंबर को दो चरणों में पंचायत चुनाव हुए थे, जिनमें 21,990 ग्राम पंचायत सदस्य, 2,199 ग्राम पंचायत अध्यक्ष और 2,199 आंचलिक पंचायत अध्यक्ष तथा 420 जिला पंचायत सदस्यों को चुना जाना है। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बड़ी तादाद चुनाव में भाग लेने के लिये मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया।
अब तक आए नतीजों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी ग्राम पंचायत सदस्य की 7,769 सीटें जीत चुकी है जबकि कांग्रेस को 5,896 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, असम गण परिषद को 1,372 और एआईयूडीएफ को 755 सीटों पर जीत हासिल हुई है।

More videos

See All