पंजाब विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शिअद का हंगामा, आप विधायकों ने किया वाकआउट

पंजाब विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे और अंतिम दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा हो गया। आम आदमी पार्टी ने सत्र की अवधि कम किए जाने का विराेध करते हुए शोरगुल किया। आप के विधायक सदन के वेल में आ गए और नारेबाजी की। इसके बाद आप के नौ विधायकों ने सदन से वाकआउट किया। इसके साथ ही लोक इंसाफ पार्टी के दो विधायकों सिमरजीत सिंह बैंस अौर बलविंदर सिंह बैंस ने विधानसभा परिसर में धरना दिया। दूसरी ओर, किसानों के गन्‍ने के बकाये के भुगतान के मामले को लेकर सदन में हंगामा किया।
बता दें कि पंजाब विधानसभा के 13 दिसंबर को शुरू हुए शीतकालीन सत्र की अवधि को घटा कर दो दिन और दा बैठकों का कर दिया गया है। सत्र का आज आख्रिरी दिन है। पहले यह सत्र तीन दिन में चार बैठकों तक चलने वाला था, लेकिन अब यह दो दिन और दो बैठकों में ही सिमट गया।यह दो दशकों में पंजाब विधानसभा का यह सबसे छोटा सत्र होगा। आप विधायकों का कहना है कि विधानसभा को ताला लगाकर सचिवालय से ही सरकार चलानी चाहिए, क्योंकि इस तरह से विधानसभा का सत्र छोटा करना लोकतंत्र का बड़ा मजाक है।

More videos

See All