चुनाव में नतीजा बराबरी पर छूटा, सिक्‍का उछालकर जीते 6 प्रत्‍याशी

 असम के पंचायत चुनाव के नतीजे लगातार आ रहे हैं. इनमें बीजेपी को सर्वाधिक सफलता मिली है. कांग्रेस दूसरे नंबर पर है. इस बीच कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें मतगणना अधिकारियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. दरअसल कई मुकाबले बराबरी पर छूटने के कारण ऐसा हुआ.
बराक घाटी के पंचायत चुनावों में कई प्रत्‍याशियों का मुकाबला बराबरी पर छूटा. बाद में टॉस कर उनकी जीत-हार का फैसला किया गया. इस तरह टॉस के माध्‍यम से छह प्रत्‍याशी जीते हैं. द टाइम्‍स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक कछार जिले के निर्दलीय प्रत्‍याशी रंजना बेगम और कांग्रेस के इदरजान बोरभुइयां को बराबर 125-125 वोट मिले. उसके बाद मतगणना अधिकारियों ने सिक्‍का उछालकर उनकी किस्‍मत का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद नतीजा इदरजान के पक्ष में रहा.

More videos

See All