आज राज्यसभा में उठेगा दिल्ली में सीलिंग मुद्दा, AAP सांसद संजय सिंह ने किया एलान

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ सालों से सीलिंग का बहुत हल्ला है। मकानों, दुकानों से लेकर बाजारों तक में दिल्ली नगर निगम सीलिंग कर रहा है। व्यापारी सड़कों पर धरने दे रहे हैं। विभिन्न पार्टी के नेता सदनों से लेकर अब सुप्रीम कोर्ट तक के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। वहीं, दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह सीलिंग का मुद्दा बृहस्पतिवार को राज्यसभा में उठाएंगे। सांसद ने राज्यसभा में शून्य काल में चर्चा के लिए नोटिस दिया है। 
राज्यसभा में सदस्यों को शून्य काल के दौरान किसी विषय पर चर्चा के लिए अब सुबह साढ़े नौ बजे तक सभापति के समक्ष नोटिस देना होगा। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को ही उच्च सदन के सदस्यों की सर्वदलीय बैठक में बताया कि शून्य काल के लिए ऑनलाइन नोटिस देने की कामयाबी के बाद अब नोटिस देने की अवधि आधा घंटा पहले कर दी गई है। यह व्यवस्था मंगलवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र से लागू हो गई है। उल्लेखनीय है कि अगले साल प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को शुरू हुआ शीतकालीन सत्र अंतिम पूर्ण सत्र है।

More videos

See All