तेलंगाना में आज, मिजोरम में 15 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण

तेलंगाना में टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव (केसीआर) गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मिजोरम में एमएनएफ के प्रमुख जोरामथांगा के शनिवार को शपथ लेने की संभावना है। तेलंगाना के राजभवन में दोपहर डेढ़ बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। केसीआर के साथ कुछ विधायकों के भी शपथ लेने की उम्मीद है। समारोह के बाद तेलंगाना भवन में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी, जहां वे केसीआर को अपना नेता चुनेंगे। टीआरएस ने 119 सदस्यीय विधानसभा में 88 सीटों पर जीत दर्ज की है।
जोरमथांगा ने बुधवार को कहा कि पार्टी के पास 26 विधायक हैं, इसलिए भाजपा के इकलौते विधायक बुद्ध धन चकमा को सरकार में शामिल करने का सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और नई सरकार के 15 दिसंबर को शपथ लेने की संभावना है। 

More videos

See All