केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया, मध्य प्रदेश में कांटे के मुकाबले में क्यों हारी बीजेपी

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को कहा कि मध्य प्रदेश में कुछ स्थानीय चीजें बीजेपी के विरुद्ध रहीं. राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच विधानसभा चुनाव परिणाम में कांटे की टक्कर देखने को मिली. बीजेपी को यहां 109 सीटों पर और कांग्रेस को 114 सीटों पर जीत हासिल हुई. कांग्रेस 230 विधानसभा सीटों वाले राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. 
टाइम्स नेटवर्क की ओर से आयोजित इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘लोकतंत्र में मतदाताओं के अंतिम फैसले को स्वीकार करना चाहिए. हम इस परिणाम को स्वीकार करते हैं.'  प्रधान मध्य प्रदेश में बीजेपी के चुनावी प्रभारी हैं. 
उन्होंने कहा, ‘मैंने मध्य प्रदेश में काम किया. मैंने नहीं सोचा था कि इतनी करीबी लड़ाई होगी. मध्य प्रदेश में कुछ स्थानीय चीजें हमारे विरोध में रहीं. अगर हम कुछ छोटी चीजों को संभालने में कामयाब रहते तो हम सत्ता में आ गए होते.' 

More videos

See All