मैराथन बैठक में राष्ट्रव्यापी बूथ योजना की आज समीक्षा करेंगे मोदी-शाह

केंद्र की सत्ता के फाइनल मुकाबले से पूर्व सेमीफाइनल में मिली करारी हार से लगे झटके को भूल भाजपा ने मिशन 2019 के लिए सारी ताकत झोंकने का मन बनाया है। इस क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पार्टी पदाधिकारियों, राज्य प्रभारियों और संगठन मंत्रियों के साथ राष्ट्रव्यापी बूथ योजना पर सात घंटे की समीक्षा करेंगे। 
हर बूथ में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए तीन महीने पूर्व पार्टी की दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रव्यापी बूथ योजना तैयार की गई थी। इसके अलावा इसी बैठक में मंगलवार को आए पांच राज्यों के नतीजे पर भी चर्चा होगी। खासतौर से पार्टी नाराज अगड़ों द्वारा बड़ी संख्या में नोटा को विकल्प के रूप में चुनने, किसान वर्ग के बीच बढ़ती नाराजगी और अचानक बढ़े कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सियासी कद के काट की रणनीति भी तैयार करेगी। 
 

More videos

See All