मध्य प्रदेश में किसानों के कर्ज माफी के वादे को 10 दिन में पूरा करे कांग्रेस: शिवराज

मध्य प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश के विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए किसानों के कर्ज माफी के अपने वादे को पूरा करें. मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को हुई मतगणना में बीजेपी से हारने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद चौहान ने कहा, ‘कांग्रेस ने अपने ‘वचन पत्र’ में 10 दिन में कर्ज माफी का वचन दिया है.’
शिवराज ने कहा कि राहुल जी ने कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन में यदि किसानों को कर्ज माफ नहीं होगा तो हम (कांग्रेस) मुख्यमंत्री बदल देंगे.चौहान ने कहा,‘यह उनका (राहुल गांधी) विषय है. वह तय करें. लेकिन मुझे विश्वास है कि वह उस वादे को जरूर पूरा करेंगे.’ अपने शासनकाल के दौरान चलाई गई संबल एवं लाडली लक्ष्मी योजना सहित विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने प्रदेश में बनने वाली सरकार से आग्रह किया कि वह इन योजनाओं को ठीक ढंग से चलाए.

More videos

See All