छत्तीसगढ़ः भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव नहीं, ये चेहरा होगा मुख्यमंत्री!

छत्तीसगढ़ में 15 साल का वनवास खत्म करते हुए कांग्रेस ने सत्ता हासिल कर ली है। विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक समीकरणों को तोड़ते हुए कांग्रेस ने अपने 68 विधायकों को विधानसभा तक पहुंचा दिया है, वहीं भाजपा के हिस्से में 15 सीटें बची हैं। कांग्रेस ने चुनाव में दो तिहाई से ज्यादा बहुमत हासिल कर मुख्यमंत्री की कुर्सी अपने नाम कर ली है।
फिलहाल कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के लिए ‘एक अनार, सौ बीमार’ वाले हालात बने हुए हैं।मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर फैसले के लिए कांग्रेस के विधायक दल की बैठक आज (बुधवार) रात आठ बजे होनी है जिसमें नवनिर्वाचित विधायकों के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया मौजूद रहेंगे।
 

More videos

See All