पीडीपी ने बेग को बनाया पार्टी का संरक्षक, नाराजगी दूर करने के लिए सौंपा यह महत्वपूर्ण पद

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने वरिष्ठ नेता और बारामुला से लोकसभा सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग को पार्टी का संरक्षक नियुक्त किया है। पीडीपी ने ट्वीट किया कि कार्यकर्ताओं, नेताओं और पार्टी के सभी पदाधिकारियों की ओर से हम मुजफ्फर हुसैन बेग को बधाई देते हैं क्योंकि वह हमारी पार्टी के संरक्षक नियुक्त किए गए हैं। इससे पहले यह पद हमारे प्यारे नेता जनाब मुफ्ती मोहम्मद सईद साहब के पास था। 

पार्टी से चार पूर्व विधायकों-इमरान रजा अंसारी, डॉ. हसीब द्राबू, आबिद अंसारी व मोहम्मद अब्बास वानी के इस्तीफे के बाद तथा पार्टी में उपजे असंतोष को शांत करने के लिए यह पद बेग को सौंपा गया है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के आवास पर सोमवार को चली लंबी बैठक के बाद उन्हें पार्टी का संरक्षक नियुक्त किया गया। माना जा रहा है कि नाराज चल रहे बेग को मनाने के लिए यह पद सौंपा गया है। 

More videos

See All