लोकसभा में अकाली दल की मांग, गुरू तेग बहादुर के बलिदान दिवस पर घोषित हो राष्ट्रीय छुट्टी

लोकसभा में बुधवार को अकाली दल के एक सदस्य ने मांग उठाई कि 12 दिसंबर को गुरू तेग बहादुर का शहीदी दिवस घोषित किया जाए और इस दिन राष्ट्रीय अवकाश के तौर पर मनाया जाना चाहिए. शून्यकाल में विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस, शिवसेना, अन्नाद्रमुक और तेदेपा के सदस्यों के हंगामे के बीच ही अकाली दल के प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि आज देश भर में गुरू तेगबहादुर का बलिदान दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सरकार को 12 दिसंबर को शहीदी दिवस घोषित करना चाहिए और इस दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाना चाहिए.
बता दें, गुरु तेगबहादुर जी का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था. उनके बचपन का नाम त्यागमल था. उनके पिता का नाम गुरु हरगोबिंद सिंह था. वे बाल्यावस्था से ही संत स्वरूप गहन विचारवान, उदार चित्त, बहादुर व निर्भीक स्वभाव के थे.

More videos

See All