मंत्री ग्रोवर के विवादित बयान के मामले में जांच के लिए भेजे गए IAS अधिकारी

प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर के विवादित बयान के मामले में चुनाव आयोग ने जांच करने के लिए आईएएस अधिकारी को रोहतक भेजा है। आयोग ने जनरल ऑब्जर्वर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बृजेन्द्र सिंह को जांच की कमान सौंपी है। चुनाव आयुक्त डॉ. दिलीप सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जांच अधिकारी वीरवार को मामले की जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। 
मंत्री ग्रोवर के बयान पर राज्य चुनाव आयोग ने इस पर कड़ा संज्ञान लिया है। मंत्री ग्रोवर द्वारा चुनावों में बंदूक और पैसे दिए जाने के बयान पर चुनाव आयोग ने जांच के आदेश दिए थे। आयोग ने मंत्री के इस बयान को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन स्वीकार किया था। आयोग ने इसे गंभीर मामला मानते हुए रिपोर्ट मांगी है।

More videos

See All