अक्तूबर तक सिर्फ 39.69% राजस्व मिला, सरकार ने सभी स्रोतों से 80199.98 करोड़ का किया था अनुमान

राज्य सरकार को चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अक्तूबर माह तक सभी स्रोतों से सिर्फ 31,832.38 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. यह उसके वार्षिक लक्ष्य का 39.69 प्रतिशत ही है. महालेखाकार(एजी) के आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि तक सरकार ने आधारभूत संरचनाओं के निर्माण पर 5347.42 करोड़ रुपये खर्च किये हैं.

महालेखाकार के आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सभी स्रोतों से कुल 80199.98 करोड़ के राजस्व का अनुमान किया था. इसमें से अपने स्रोतों से टैक्स के रूप में 46249.99 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान था. इसके अलावा गैर कर के रूप में 9030 करोड़ और कर्ज के रूप में कुल 11069.99 करोड़ रुपये मिलने का अनुमान था, पर इसके मुकाबले अक्तूबर तक 39.69 प्रतिशत राजस्व ही मिल सका है. जीएसटी से सरकार को वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 4446.52 करोड़ रुपये मिले हैं.

More videos

See All