आगरा, मथुरा, वाराणसी व प्रयागराज में हेलीकॉप्टर सेवा संचालन हेतु भूमि आवंटन का प्रस्ताव पास

योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ के लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में आगरा, मथुरा, वाराणसी व प्रयागराज में पर्यटन विकास व हवाई सेवा संचालन के लिए भूमि आवंटन सहित कुल 16 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई।

केंद्रीय रेशम बोर्ड के द्वारा सेरीकल्चर स्टेशन लखनऊ में बनेगा। इसके लिये 2.012 हेक्टयर जमीन सरोजनीनगर में दी जाएगी। 76.456 लाख जमीन का मूल्य है। अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति महीने एक किलो चीनी दी जाएगी। इसकी खरीद के लिये रिवर्स ऑक्शन को मंजूरी दी गई। 40 लाख लाभार्थी परिवार है। करीब 4 लाख टन खरीद होनी है। बलरामपुर में केजीएमयू के सेटेलाइट सेंटर के लिये 23.5 एकड़ भूमि देने को मिली मंजूरी। अभी कैम्पस और अस्पताल बनेगा जबकि अगले चरण में मेडिकल कालेज बनेगा।

More videos

See All