संजय गांधी अस्पताल में मंत्री को मिलीं ढेरों शिकायतें

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार ने सोमवार 10 दिसंबर को 'ऑपरेशन मिनिमम वेज' की शुरुआत कर दी है. 10 दिन तक चलने वाले ऑपरेशन के पहले दिन श्रम मंत्री गोपाल राय ने मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली सरकार के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में छापेमारी की.
जांच के दौरान पता चला कि संजय गांधी अस्पताल में फिलहाल 121 सुरक्षा गार्ड, 76 नर्सिंग स्टाफ, 86 हाउस कीपिंग और 16 कर्मचारी ओपीडी में काम कर रहे हैं. दिल्ली सरकार के इस अस्पताल में स्टाफ को सैलरी दिए जाने और उनकी भर्ती को लेकर भारी गड़बड़ियां पाई गईं.
मंत्री के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल प्रशासन के लोगों को एक कमरे में बुलाया गया. इसके बाद कमरे में अलग-अलग विभाग से शिकायत लेकर लोग आने लगे. डेटा ऑपरेटर का काम कर रहे कृष्णकांत ने बताया कि वह पिछले 6 साल से अस्पताल में काम कर रहे हैं,लेकिन पूरी सैलरी कभी नहीं दी गई. मनमर्जी सैलरी उनके एकाउंट में भेजी जाती है, कभी 13 हजार तो कभी 10 हजार रुपए दिए जाते हैं. बाहरी खर्च भी नहीं दिया जाता, उन्हें ड्रेस और आई कार्ड भी उपलब्ध नहीं है.

More videos

See All