जल्द बुलाया जाएगा विधानसभा सत्र, चुनाव से पहले हो सकती है गरमा-गरम बहस

हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में कृषि विभाग द्वारा टॉप 100 स्टेकहोल्डर्स की एग्री मीट का आयोजन किया गया. इस बैठक में सूबे के टॉप 33 किसान, 33 कृषि वैज्ञानिक और 33 कृषि महकमे के बड़े अफसरों ने शिरकत की.
इस मीट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की मौजूदगी में किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य पर मंथन किया गया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि साल 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है.
एग्री मीट में प्रगतिशील किसान, कृषि वैज्ञानिक और कृषि विभाग के आला अधिकारी एक छत के नीचे इकट्ठा हुए, ताकि किसानों द्वारा उठाए जाने वाली समस्याओं के निराकरण को लेकर ठोस नीति तैयार की जा सके.

More videos

See All