तेलंगाना विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: नतीजों पर कांग्रेस ने जताया संदेह, ईसी से करेगी शिकायत

तेलंगाना में एक बार से के चंद्रशेखर राव की तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) सरकार बनाते हुए नजर आ रही है। रुझानों से लग रहा है कि टीआरएस एक बार फिर से राज्य में सरकार बनाने में कामयाब रहेगी। वह यहां सबसे ज्यादा 87 सीटों पर तेलंगाना के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। इन नतीजों पर कांग्रेस के तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति के उतत्म कुमार रेड्डी को शक है।
रेड्डी ने कहा, मुझे नतीजों पर संदेह है। हम बैलेट पेपर काउंटिंग में शामिल हो रहे हैं। हमें शक है कि ईवीएम में टेंपरिंग की गई है। वीवीपैट में पर्चियों को गिना जाना चाहिए। सभी कांग्रेस के नेता आरओ अधिकारियों से शिकायत करेंगे। हम इस मसले की शिकायत भारतीय चुनाव आयोग से भी करेंगे। टीआरएस के नेता कैसे मतगणना से पहले कह सकते हैं कि कौन चुनाव में हारने वाला है।

More videos

See All