राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम 2018: जश्न मनाने की तैयारी में कांग्रेस, भाजपा में पसरा सन्नाटा

राजस्थान में 7 दिसंबर को चुनाव हुए थे। यहां जनता जनार्दन ने किसकी किसके भाग्योदय पर अपनी मुहर लगाई है उसकी गिनती चल रही है। यहां पिछले 20 सालों से सरकार बदलने की परंपरा रही है। यहां की जनता पांच साल बाद सरकार बदल देती है। भाजपा का मानना है कि इस बार यह परंपरा टूटेगी और विकास के दम पर पार्टी एक बार फिर से राज्य में अपनी सरकार बनाने में सफल रहेगी। हालांकि शुरुआती रुझानों में कांग्रेस का पलड़ा भारी दिख रहा है।
अब तक आए रुझान में कांग्रेस को जीत की तरफ बढ़ते हुए दिखाया गया है। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर छाई हुई है। वह जश्न मनाने के लिए उदयपुर स्थित कार्यालय में पटाखे लेकर पहुंच चुके हैं। सचिन पायलट के घर के बाहर कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर साफ होते ही वह जश्न शुरू कर देंगे। भाजपा की बात करें तो राजस्थान स्थित दफ्तर में सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां पार्टी कार्यालय में रखी कुर्सियां खाली पड़ी हुई हैं। 

More videos

See All