अखिलेश यादव को भरोसा, चुनाव से पहले होने वाला गठबंधन भाजपा को करेगा साफ

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने से पहले विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी को घेरने में लगे हैं। नई दिल्ली में कल 21 पार्टियों ने बैठक कर देश को वैकल्पिक एजेंडा व कार्यक्रम देने की घोषणा की। हालांकि इस बैठक में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शामिल नहीं थे, लेकिन उनको भरोसा है कि लोकसभा चुनाव से पहले होने वाला गठबंधन भारतीय जनता पार्टी को देश की सत्ता से बाहर कर देगा।
अखिलेश यादव भी विपक्षी दलों के भाजपा-राजग के खिलाफ 2019 में एकजुट होकर सियासी लड़ाई लडऩे के पक्ष में हैं। विपक्षी एकता के लिए हुई कल 21 दलों की बैठक में यह घोषणा की गई कि संविधान की अनदेखी कर लोकतंत्र का मखौल उड़ा रही नरेंद्र मोदी सरकार का विपक्ष के सभी दल मिलकर मुकाबला करेंगे। लोकसभा चुनाव में भाजपा-राजग को हराने के लिए एकजुट विपक्ष ने आने वाले दिनों में देश के सामने नीति और कार्यक्रम पेश करने की घोषणा भी की।

More videos

See All