'मुख्यमंत्री किसान खेत सड़क मार्ग’ योजना में पक्के होंगे 500 किलोमीटर खेतों के रास्ते'

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को चंडीगढ़ में ‘मुख्यमंत्री किसान खेत सडक़ मार्ग’ योजना के नाम से एक नई योजना की घोषणा की. इस योजना के तहत प्रदेश के गांवों में 3 और 4 करम के सभी रास्तों को आगामी पांच वर्ष में चरणबद्ध ढंग से खड़ंजे का बनाया जाएगा. इसके अलावा हरऐक विधानसभा क्षेत्र से 500 किलोमीटर तक के रास्तों को पक्का किया जाएगा.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने यह घोषणा भी की कि किसानों की कृषि योग्य भूमि का पंजीकरण वर्ष में दो बार होगा, ताकि किसानों को फसल की बुआई से लेकर मंडी में उनके उत्पाद की बिक्री तक सहायता प्रदान की जा सके. उन्होंने कहा कि यह भी निर्णय लिया गया है कि अब प्रदेश में किसान अपनी कृषि योग्य भूमि का पंजीकरण साल में दो बार करवा सकेंगे.

More videos

See All