नवजोत सिद्धू के स्वास्थ्य में सुधार, डॉक्टरों ने ऊंची आवाज में बात न करने को कहा

पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को डॉक्टरों ने कम बोलने की सलाह दी है। हालांकि सिद्धू के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। पिछले एक हफ्ते से नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और डाक्टरों ने उन्हें कम बोलने और आराम की सलाह दी है। अपोलो अस्पताल से सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, एक हफ्ते से आराम और इलाज के चलते सिद्धू के स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ है। 
डाक्टरों का कहना है कि नवजोत सिद्धू के गले के बीच की गांठें और जख्म ठीक हो चुके हैं। गले से ब्लीडिंग पूरी तरह से बंद हो चुकी है। सिद्धू का इलाज कर रहे डाक्टरों ने उनकी सुधरती हालत के बीच उन्हें अगले एक हफ्ते तक बातचीत के दौरान शब्दों में लंबा अंतराल रखकर बोलने और ऊंची आवाज में बात न करने की सलाह दी है।

More videos

See All