राजस्थान इलेक्शन रिजल्ट्स 2018 : मतगणना से पहले त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा करने रवाना हुईं CM राजे

राजस्‍थान विधानसभा चुनाव परिणाम की घोषण आज यानी मंगलवार को होगी. इसके तहत 2,274 प्रत्‍याशियों की किस्‍मत का फैसला आज आ जाएगा. इसे लेकर सभी पार्टियों में हलचल है. प्रदेश की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे भी मंगलवार को मतगणना से पहले बांसवाडा स्थित त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी. इसके लिए वह रवाना हो चुकी हैं.  
मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने 7 दिसंबर को राजस्‍थान विधानसभा चुनाव के दिन झालावाड़ के मतदान केंद्र संख्‍या 31ए पर पहुंचकर वोट डाला था. इसके बाद उन्‍होंने कहा कि राजस्‍थान के लोगों ने हमारे काम को देखा है. मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की थी. उन्‍होंने कहा था कि हमने प्रदेश के विकास के लिए काम किया. कांग्रेस नेताओं ने महिलाओं का अपमान किया है. राजस्‍थान महिलाओं का अपमान बर्दाश्‍त नहीं करेगा.

More videos

See All