एनडीए से अलग होते ही कुशवाहा ने गिनाई गठबंधन की खामियां, नीतीश कुमार को भी घेरा

आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मंत्री पद से इस्तीफा और एनडीए से गठबंधन तोड़ने की घोषणा कर दी है. वह अब एनडीए के गठबंधन दल में नहीं है. कुशवाहा ने पीएम मोदी समेत बीजेपी नेताओं और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सभी जनता को ठगने का काम कर रही है. और मेरी पार्टी को तोड़ने का काम कर रही है.

साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी केवल आरएसएस के एजेंडे पर काम कर रही है. पीएम मोदी ने बिहार के विकास के लिए काफी आश्वासन दिया था और हमें भरोसा दिलाया था कि बिहार के अच्छे दिन आएंगे. स्पेशल पैकेज की बात की गई लेकिन कुछ भी उसके लिए नहीं किया गया. विकास के नाम पर बिहार वहीं खड़ा है. बिकार के विकास के ध्यान में रखते हुए कुछ भी नहीं किया गया.

More videos

See All