पहली बार सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली जाएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली जाएंगे. 16 दिसंबर को होने वाली इस यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. बताया जा रहा है कि मोदी रायबरेली में सोनिया के ड्रीम प्रोजेक्ट रेल कोच फैक्ट्री का जायजा लेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे.

अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में पहली बार पीएम मोदी रायबरेली जा रहे हैं. मोदी की इस यात्रा को आगामी लोकसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है. कांग्रेस के लिए रायबरेली की सीट काफी अहम है. 2004 से सोनिया गांधी इस सीट से सांसद हैं.

प्रचंड मोदी लहर में भी सोनिया अपनी इस सीट को बचाने में कामयाब रही थीं, लेकिन 2019 में सोनिया को उनके घर में मात देने के लिए मोदी ने नया प्लान बनाया है. इसके तहत उनके ड्रीम प्रोजेक्ट रेल कोच फैक्ट्री को लेकर मोदी सरकार कई घोषणाएं कर सकती है.

More videos

See All