कूचबिहार में बिना अनुमति सभा करने पर दिलीप घोष सहित हजारों के खिलाफ एफआइआर

कूचबिहार में बिना अनुमति सभा करने पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय,राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष सहित कई नेताओं व हजारों अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। हालांकि इन नेताओं का कहना है कि हाईकोर्ट से अनुमति नहीं मिली तो सभा नहीं की, उसमें शिरकत करने आने समर्थकों को केवल धन्यवाद दिया। 

बता दें कि सात दिसबंर को कूचबिहार से गणतंत्र बताओ रथयात्रा शुरू करने तथा इसके पहले एक सभा करने की तैयारी महीनों से की जा रही थी। इस सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी आना था। लेकिन हाईकोर्ट से इस आयोजन की अनुमति नहीं मिली तो शाह नहीं आए। 

इधर सभा की तैयारी पूरी हो चुकी थी, सो समर्थकों को भी आना ही था। सभा स्थल झिनाईडांगा में उम्मीद से ज्यादा समर्थक जुटे थे। लिहाजा अन्य नेता तो गए और मीडिया से बात करके तुरंत लौट गए, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने धन्यवाद देने के बहाने ही सही, माइक पर संबोधन भी किया। करीब एक घंटे सभा चली थी।  

More videos

See All