नतीजों से पहले BJP में मंथन, वसुंधरा बोलीं- हम बना रहे सरकार

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों ने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच बेचैनी बढ़ा दी है. एग्जिट पोल के बाद शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी राष्ट्रीय महासचिवों और मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. राजस्थान में सीएम वसुंधरा राजे की अगुवाई में पार्टी कोर कमेटी की मीटिंग हुई.
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. इस मीटिंग के बाद सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि हम बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह ने कहा कि राज्य में हम चौथी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. त्रिशंकु विधानसभा की नौबत नहीं आएगी. हमें बहुमत मिलने जा रहा है. इससे पहले अमित शाह ने कहा था कि हम तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बना रहे हैं. एग्जिट पोल पर भरोसा मत कीजिए.

More videos

See All