शिवराज ने प्रत्याशियों से कहा, डाक मत पत्र की गणना के वक्त विशेष ख्याल रखें

रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा सांसदों, विधानसभा प्रभारी और प्रत्याशियों के साथ ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत की। भाजपा ने छोटी से छोटी चीजों को लेकर प्रत्याशियों और मतगणना स्थल पर एजेंट्स को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

 मुख्यमंत्री ने प्रत्याशियों से कहा कि डाक मतपत्र की गणना के वक्त पैनी नजर रखें। उसे लेकर दावे आपत्ति होती है, अपनी बात पूरे तथ्यों के साथ रखकर कांग्रेस की आपत्तियों का जवाब दें। यह सुनिश्चित किया जाए कि एजेंट्स अपनी टेबल के अलावा कहीं और न जाएं। मुख्यमंत्री ने प्रत्याशियों से कहा कि हमारे सभी तरह के सर्वे में साफ हो रहा है कि एक बार फिर भाजपा की सरकार बन रही है, इसलिए डरने की कोई बात नहीं है।

मतगणना स्थल पर सजग और निडर होकर जाएं। कांग्रेस ने जो प्रोपेगेंडा बना रखा है, उसमें कोई दम नहीं है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेसी मतगणना में कदम-कदम पर बाधा डालने की कोशिश करेंगे। एग्जिट पोल को लेकर भाजपा पर कोई दबाव नहीं है।

More videos

See All