रॉबर्ट वाड्रा के मुद्दे पर BJP का बयान, कहा- कांग्रेस जांच एजेंसियों को धमका रही है

भाजपा ने रविवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि विपक्षी पार्टी रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी के बाद जांच एजेंसियों को 'धमका' रही है. बीजेपी ने कहा कि वे (जांच एजेंसियां) भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेंगी, चाहे उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि कोई भी क्यों ना हो. गौरतलब है कि वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई हैं.
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार से मजबूती से लड़ रहे हैं और उन्होंने इस बारे में लोगों से किए वादों को पूरा किया है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा इससे पहले संवाददाता सम्मेलन में की गई उन कथित टिप्पणियों को लेकर विपक्षी पार्टी की आलोचना की, जिनमें कहा गया था कि राजनीतिक मौसम बदल रहा है. कांग्रेस नेताओं ने इन छापों को लेकर सरकार पर हमला बोला था.

More videos

See All