कारगिल युद्ध पर पूर्व रॉ चीफ का बड़ा खुलासा- 'लालकृष्ण आडवाणी को पहले ही बता दिया था'

कारगिल युद्ध के नाम पर पाकिस्तान ने भारत की पीठ पर छुरा घोंपा था। लेकिन इस युद्ध के बहुत से सच अभी भी लोगों तक नहीं पहुंच पाएं। इस युद्ध को लेकर एक और खुलासा हुआ है। यह खुलासा खुद भारतीय खुफिया एंजेसी रॉ के पूर्व प्रमुख एएस दुल्लत ने किए हैं। इन दिनों चंडीगढ़ में मिलिट्री लिटरेचल फेस्ट चल रहा है। सेना से जुड़े तमाम अधिकारी यहां पहुंच रहे हैं। पूर्व रॉ प्रमुख एएस दुल्लत ने बताया कि कारगिल जंग से ठीक पहले कारगिल की चोटियों में घुसपैठ की खुफिया रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी गई थी।
‘विजडम ऑफ स्पाइज’ के विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए दुल्लत ने कहा कि युद्ध शुरू होने से पहले सेना द्वारा एकत्रित किए गए सभी संकेतों और खुफिया रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्री के साथ साझा की गई थी, जिनके पास उप-प्रधानमंत्री का पद भी था। बता दें कि उस समय देश के गृहमंत्री और उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी थे।

More videos

See All