असम में पंचायत चुनाव के आखिरी दौर के लिए मतदान आज

असम के 10 जिलों में पंचायत चुनावों के दूसरे व आखिरी दौर में रविवार को मतदान होगा। इन सीटों के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम को खत्म हो गया। राज्य चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि मतदान की तमाम तैयारियां पूरी हो गईं हैं।इस दौर की लगभग 10 हजार सीटों के लिए 35 हजार उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके लिए 9,428 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पंचायत चुनावों के वोटों की गिनती 12 दिसंबर को की जाएगी। यह चुनाव राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं।

More videos

See All