कांग्रेस जिन इंदिरा को सबसे महान नेता कहती है, उनके समय महंगाई 24% थी: अरुण जेटली

वित्तमंत्री अरूण जेटली ने नारेबाजी की राजनीति के लिए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘70 के दशक में तत्‍कालीन इंदिरा गांधी सरकार के दौरान विकास दर काफी धीमी रही और गरीबी भी काफी अधिक रही. जेटली ने कहा कि इंदिरा गांधी ने नारा दिया था "गरीबी हटाओ" और उन्‍होंने इसके लिए 20 सूत्रीय कार्यक्रम चलाया, लेकिन उस समय महंगाई दर 24 प्रतिशत थी. कांग्रेसी जिसे सबसे महान नेता मानते हैं उनके शासन में महंगाई दर इतनी ज्‍यादा थी.यूपीए-2 में भी महंगाई दर दस प्रतिशत के आसपास थी, लेकिन आज यह मात्र तीन-चार प्रतिशत है.’
जेटली ने देश में आम चुनाव से पहले भाजपा के विरोध में गठबंधन की कोशिशों को "कॉल्‍यूशन ऑफ राइवल्‍स यानी विरोधियों का गठबंधन" करार दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी ऐसी कोशिशें हुईं, लेकिन ये सफल नहीं हुईं.

More videos

See All