Rajasthan Assembly Elections Exit Polls : राजस्थान में आ सकती है कांग्रेस के हाथ में सत्ता

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में मतदान खत्म हो गया है. इस बार 72.14 फीसद मतदान हुआ है.  राजस्थान में टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 85, कांग्रेस को 105, बीएसपी को 2 और अन्य को 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. एनडीटीवी के पोल्स ऑफ एग्जिट पोल्स के मुताबिक कांग्रेस को 199 और बीजेपी को 75 सीटें मिल सकती हैं. इस लिहाज से राजस्थान में बीजेपी के हाथ से सत्ता जाते दिखाई दे रही है. आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इस राज्य में चाक चौबंद चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान हुआ है. राज्य में 20 लाख से अधिक मतदाताओं ने पहली बार वोट डाले. मतदान के लिए दो लाख से ज्यादा ईवीएम-वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया और ईवीएम के साथ-साथ पूरे राज्य में वीवीपैट मशीनों का उपयोग पहली बार हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां की गई थीं. 

More videos

See All