सरकार की कोशिश, भगोड़े आर्थिक अपराधियों को छुपने की जगह न मिले : मोदी

भ्रष्टाचार पर सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि आर्थिक अपराधियों और भगोड़ों को दुनिया में कहीं भी सुरक्षित पनाहगाह न मिले इसके लिए उनकी सरकार प्रयासरत है और उम्मीद है कि यह कोशिश रंग लाएगी. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, उत्पादक और उपभोक्ता को जितना संभव हो पाए उतना पास लाया जाए. भ्रष्टाचार चाहे किसी भी स्तर पर हो, हमारी नीति स्पष्ट भी है और सख्त भी.'
उन्होंने कहा कि जो आर्थिक अपराध करने वाले हैं, भगोड़े हैं, उनको दुनिया में कहीं भी सुरक्षित पनाहगाह न मिले इसके लिए भारत ने कुछ सुझाव अंतरराष्ट्रीय समुदाय के बीच रखे हैं. विश्वास है कि हमारी यह मुहिम रंग लाएगी. मोदी ने कहा कि पिछले दिनों अर्जेंटीना में जी-20 (G-20) शिखर सम्मेलन में आए नेताओं से उनकी बातचीत हुई. उन्होंने अपनी बातें दुनिया की ताकतवर अर्थव्यवस्थाओं के बीच रखी.

More videos

See All